बुरहानपुर देश का पहला प्रमाणित ‘हर घर जल’ जिला

22 जुलाई, 2022 को मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का पहला प्रमाणित ‘हर घर जल’ वाला जिला बन गया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः बुरहानपुर जिले के 254 गांवों में से प्रत्येक लोगों ने ग्राम सभाओं द्वारा पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से अपने गांवों को ‘हर घर जल’ घोषित किया है, जो यह प्रमाणित करता है कि गांवों के सभी लोगों को नल के माध्यम से सुरक्षित पेयजल उपलब्ध है।

  • जब 15 अगस्त, 2019 को जल जीवन मिशन शुरू किया गया था तो बुरहानपुर जिले के कुल 1,01,905 घरों में से केवल 36.54% ग्रामीण परिवारों के पास नल कनेक्शन के माध्यम से पीने का जल उपलब्ध था।
  • वर्तमान में 34 महीनों की अवधि के अन्दर, सभी 1,01,905 ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन के माध्यम से पीने योग्य पीने का पानी उपलब्ध कराया गया है।
  • सभी 640 स्कूलों, 547 आंगनवाड़ी केंद्रों और 440 अन्य सार्वजनिक संस्थानों में नल कनेक्शन उपलब्ध हैं।