पूर्व-प्राथमिक स्तर पर की नई शिक्षा नीति लागू

12 जुलाई, 2022 को उत्तराखंड पूर्व-प्राथमिक (Pre-primary level) स्तर पर नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए राज्य भर के आंगनवाड़ी केंद्रों में ‘बाल वाटिका’ का उद्घाटन किया।

  • बाल वाटिका राज्य में 4,457 आंगनवाड़ी केंद्रों पर काम करेगी और यह एक निजी स्कूल में नर्सरी कक्षाओं के बराबर होगी।
  • नई शिक्षा नीति शिक्षा की मैकाले प्रणाली (Macaulay system) की जगह लेता है, जिसका देश में दशकों से पालन किया जा रहा है।
  • यह बच्चों को पसंद-आधारित शिक्षा को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।
  • मुख्यमंत्री के अनुसार 2030 तक उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति पूरी तरह लागू हो जाएगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई, 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को (National Education Policy 2020) मंजूरी दे दी थी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है और इसने 34 साल पुरानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 की जगह ली है।
  • जून 2017 में प्रख्यात वैज्ञानिक, पप्र विभूषण के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में ‘ड्राफ्ट नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के लिए एक समिति’ का गठन किया गया, जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2019 का मसौदा (Draft National Education Policy, 2019) प्रस्तुत किया था।