जल जीवन मिशन

वर्ष 2024 तक हर घर में ‘कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन’ (Functional Household Tap Connection - FHTC) प्रदान करने के लिए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त, 2019 को की गई थी।

  • इस मिशन के तहत 2024 तक शेष 15-70 करोड़ घरों में नल का पानी उपलब्ध कराया जाना है। इसके अलावा, सभी मौजूदा जल आपूर्ति प्रणालियों और नल कनेक्शनों की कार्यक्षमता भी सुनिश्चित की जानी है।
  • 2 अक्टूबर, 2021 को महात्मा गांधी के 152वें जन्मदिन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों में सुरक्षित पेयजल आपूर्ति के निर्माण में योगदान की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘राष्ट्रीय जल जीवन कोष’ (Rsahtriya Jal Jeevan Kosh) का शुभारंभ किया। यह राष्ट्रीय कोष जल जीवन मिशन का ही एक हिस्सा है।
  • वर्तमान तक तीन राज्यों, गोवा, तेलंगाना एवंहरियाणा और तीन केंद्र शासित प्रदेशों-अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली एवंदमन और दीव, और पुडुचेरी ने 100% नल जल कवरेज प्राप्त किया है।