कुनो को चीते भेजने के लिए समझौता ज्ञापन

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में 12 चीतों के स्थानांतरण के लिए दक्षिण अफ्रीका सरकार ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, अधिकारियों ने बुधवार को कहा।

  • राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा द्वारा अनुमोदित किए जाने के कुछ दिनों बाद दक्षिण अफ्रीका के पर्यावरण मंत्रालय ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इससे पहले 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से आठ चीते- तीन नर और पांच मादामिले थे। देश में चीतों की दूसरी खेप फरवरी-मार्च तक आने की उम्मीद है, कुल संख्या लेते हुए नेशनल पार्क में अफ्रीका से बड़ी बिल्लियों की संख्या 20 हो गई है।
  • दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और बोत्सवाना में दुनिया के सर्वाधिक 7,000 चीते वास करते हैं। आिखरी चीता वर्तमान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में देखा गया था जिसकी 1947 में मौत हो गई थी और 1952 में इस प्रजाति को भारत में विलुप्त घोषित कर दिया गया था।