नवजीत कौर ढिल्लों

25 जुलाई, 2022 को भारतीय महिला डिस्कस थ्रोअर नवजीत कौर ढिल्लों ने कजाकिस्तान के अल्माटी में कोसानोव मेमोरियल (Qosanov Memorial) 2022 एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता।

महत्वपूर्ण तथ्यः नवजीत ढिल्लों ने 56.24 मीटर के प्रयास से महिला डिस्कस थ्रो जीता।

  • कजाकिस्तान की एथलीट करीना वासिलीवा (Karina Vasilyeva)ने 44.61 मीटरके साथ रजत (Silver) पदक जीता और उज्बेकिस्तान की युलियाना शुकुकिना (Yulianna Shchukina) ने 40.48 मीटर के साथ कांस्य (Bronze) पदक जीता।
  • नवजीत कौर ढिल्लों एक भारतीय ट्रैक और फील्ड (Track and field) एथलीट हैं, जो डिस्कस थ्रोअर खेल से संबंधित हैं।
  • उन्होंने 2011 विश्व युवा चैंपियनशिप में एथलेटिक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया और 2011 के राष्ट्रमंडल युवा खेलों में अपना पहला कांस्य पदक जीता।
  • ढिल्लों ने 2012 की भारतीय जूनियर चैंपियनशिप में शॉट पुट/डिस्कस डबल खिताब भी जीता और 2012 में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
  • नवजीत ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में डिस्कस थ्रो स्पर्धा में 57.43 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक अर्जित किया।
  • 2014 में, उन्होंने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो में रजत पदक और शॉट पुट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

खेल परिदृश्य