एशियाई अंडर-20 कुश्‍ती प्रतियोगिता

जुलाई 2022 में बहरीन के मनामा में एशियाई अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः बहरीन में आयोजित एशियाई अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता में भारत ने 4 स्वर्ण सहित कुल 22 पदक जीते।

  • इस चैंपियनशिप में भारत ने 4 स्वर्ण 9 रजत और 9 कांस्य पदक हासिल किए।
  • पुरुष और महिला दोनों कुश्ती में, भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही।
  • प्रियंका ने 65 किग्रा भार में, ऐंरजू ने 68 किग्रा भार में, अंतिम ने 53 किग्रा भार में और सुजीत ने 65 किग्रा भार में गोल्ड मेडल जीते है।
  • स्वीटी ने 50 किग्रा भार में, रीना ने 55 किग्रा भार में, बिपाशा ने 72 किग्रा भार में, प्रिया ने 76 किग्रा भार में, मुलायम यादव ने 70 किग्रा भार में, आशीष ने 97 किग्रा भार में, मोहित कुमार ने 61 किग्रा भार में, जयदीप ने 74 किग्रा भार में औरमहेंद्रन गायकवाड़ ने 125 किग्रा भार में रजत पदक प्राप्त किये हैं।
  • सीतो ने 57 किग्रा भार में, तनु ने 59 किग्रा भार में, सारिका ने 62 किग्रा भार में, अमन ने 57 किग्रा भार में, दीपक ने 79 किग्रा भार में, संयुक्त कुमार ने 86 किग्रा भार में, आकाश ने 92 किग्रा भार में, रोहित दहिया ने 82 किग्रा भार में और अंकित गुलिया ने 67 किग्रा भार में कांस्य पदक प्राप्त किये हैं।

खेल परिदृश्य