आयात एवं निर्यात

प्रमुख कमोडिटीज, जिनका भारत आयात करता है। दलहन, खाद्यतेल, ताजे फल, काजू है। प्रमुख कमोडिटीज, जिनका भारत द्वारा निर्यात किया जाता है- चावल, मसाले, कपास, मीट, चीनी आदि। पिछले कुछ दशकों से भारत के कुल आयात में कृषि वस्तुओं का आयात का हिस्सा वर्ष 1990-91 में 2.8% से बढ़कर 2014-15 में 4.2% हो गया है। वहीं कृषि वस्तुओं की हिस्सेदारी इस अवधि में 18-5% से घटकर 12.7% हो गई है।