एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘एमपीएटीजीएम

एमपीएटीजीएम ‘फायर एंड फॉरगेट’ तथा ‘टॉप अटैक’ क्षमताओं वाला तीसरी पीढ़ी का एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है, जो दिन व रात दोनों में संचालित किया जा सकता है। एमपीएटीजीएम हथियार प्रणाली की रचना एवं विकास भारतीय सेना की इंफैण्ट्री एवं पैराशूट बटालियन के साथ तैनाती के लिये किया गया है। वर्ष के दौरान नियंत्रित परीक्षणों के लिये मिसाइल के सब-सिस्टम्स का परीक्षण कर मिसाइल के साथ जोड़ने के लिये तैयार किया गया, इसके बाद सितम्बर 2018 में मिसाइल प्रणाली के कामयाब प्रोग्राम कण्ट्रोल फ्रलाइट ट्रायल किये गए।