बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर एएडी

ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर एडवांस्ड एरिया डिफेंस (एएडी) का सफल परीक्षण किया गया।

  • यह एक एंडो-वायुमंडलीय मिसाइल है, जो 15 से 25 कि.मी. की ऊंचाई पर आने वाले लक्ष्यों को रोकने में सक्षम है।
  • डीआरडीओ द्वारा विकसित, एएडी इंटरसेप्टर ठोस प्रणोदकों द्वारा संचालित एकल चरण वाला मिसाइल है।
  • बहुस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने के प्रयासों के तहत विकसित यह प्रक्षेपास्त्र दुश्मन की तरफ से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है।
  • यह 7.5 मीटर लंबा है और इसका वजन लगभग 1.2 टन है।
  • इस इंटरसेप्टर में नौवहन प्रणाली, एक हाईटेक कंप्यूटर और विद्युत-यांत्रिक उत्प्रेरक लगे हैं। इस इंटरसेप्टर मिसाइल का अपना मोबाइल लॉन्चर, इंटरसेप्शन के लिए सुरक्षित डेटा लिंक, स्वतंत्र ट्रैकिंग और होमिंग क्षमताओं तथा अत्याधुनिक रडार हैं।