तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘करंज’

जनवरी 2018 में प्रोजेक्ट-75 की तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘करंज’ का मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा अनावरण किया गया।

  • इस पनडुब्बी को मझगांव डॉकयार्ड लि. ने फ्रांसीसी कम्पनी नेवल ग्रुप के साथ ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलाजी के करार के तहत बताया गया है।
  • इसमें सतह और पानी के अन्दर से टॉरपीडो और ट्यूब लांच एंटीशिप मिसाइल दागने की क्षमता है।
  • इसमें एंटी-सरफेस वारफेयर, एंटी-सबमरीन वारफेयर, खुफिया जानकारी जुटाने, माइन लेचिंग और एरिया सर्विलांस जैसे मिशनों को अंजाम देने की क्षमा है।
  • इस सबमरीन में एयर इंडिवेंडेंट प्रॉपटशन तकनीक है, जिसकी मदद से सबमरीन के अन्दर ही ऑक्सीजन बनाई जा सकती है।