दिल्ली में अप्रैल 2018 से बीएस-टप् लागू

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि दिल्ली में अप्रैल, 2018 से बीएस-VI फ्यूल बिक्री होगी। इससे पहले बीएस-VI को वर्ष 2020 में लाने का फैसला लिया गया था।

पेट्रोलियम मंत्रालय के इस निर्णय से वाहनों के उत्सर्जन को कम करने और ईंधन की दक्षता में सुधार लाने में सहायता मिलेगी। अप्रैल 2019 से इस निर्णय को पूरे एनसीआर में लागू पर विचार किया जा रहा है।