पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ‘सफ़र’ प्रणाली

जुलाई, 2018 में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अत्याधुनिक वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली ‘सफर’ (System of Air Quality and Weather Forecasting - SAFAR) का अनावरण चांदनी चौक, दिल्ली में किया। यह भारत में अपनी तरह की सबसे उन्नत प्रणाली है। भारत के अन्य तीन शहरों-पुणे, मुंबई और अहमदाबाद में भी इस तरह की उन्नत प्रणाली को लगाए जाने का प्रस्ताव है।

मुख्य तथ्य

  • ‘सफर’ इंडियन इंस्टिटड्ढूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी (आईआईटीएम), पुणे द्वारा विकसित किया गया है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा परिचालित किया जा रहा है। यह दिल्ली में संचालित भारत की पहली वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली का अभिन्न हिस्सा है। यह तापमान, वर्षा, आर्द्रता, हवा की गति और हवा की दिशा जैसे सभी मौसम मानकों की निगरानी करेगा।
  • यह नियमित रूप से वायु की गुणवत्ता और पीएम 2.5, पीएम 10, सल्फर डाइऑक्साइड, ओजोन, नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे मौसम मानकों के अलावा वास्तविक समय में सूर्य के यूवी-इंडेक्स (UVI), पीएम 1 और ब्लैक कार्बन को भी मापेगा। यह ऑनलाइन स्वचालित अल्ट्राफिन कणों पीएम 1 को माप सकता है। यह मानव स्वास्थ्य को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करते हैं। यह बेंजीन, टोलुइन और जिलिन जैसे हानिकारक प्रदूषकों की निगरानी भी करेगा। सफर के पास बड़ा ट्रू कलर एलईडी डिस्प्ले है जो 72-घंटे के अग्रिम पूर्वानुमान के साथ कलर कोडिंग के 24×7 आधार पर रीयल-टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स प्रदान करता है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर पूर्व में ही स्वास्थ्य सलाहकार और नागरिकों को इससे संबंधित सावधानी लेने के लिए अधिसूचित की जाएगी।