धनुष बैलिस्टिक मिसाइल

  • फरवरी, 2018 को भारत द्वारा ओडिशा तट के निकट एक नौसैनिक पोत से परमाणु सक्षम धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।
  • धनुष मिसाइल का परीक्षण सेना के सामरिक बल कमान द्वारा नियमित परीक्षण के तहत किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा ‘एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम’ के तहत इसे विकसित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि धनुष, सतह से सतह पर मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल का नौसैन्य संस्करण है। इसकी मारक क्षमता 350 किमी. है। यह एकल चरणीय, तरल ईंधन से संचालित, पोत आधारित, लघु रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है। परीक्षण के दौरान यह मिसाइल वेग, ऊंचाई तथा मार्गदर्शन के सभी मानकों पर खरी उतरी। परीक्षण के दौरान पूरे प्रक्षेपण-पथ पर रडार प्रणालियों से निगरानी की गई।
  • धनुष मिसाइल की लंबाई 8.53 मीटर, व्यास 0.9 मीटर तथा भार 4.4 टन है। यह पारंपरिक और नाभिकीय दोनों प्रकार के शस्त्र ले जाने में सक्षम है। यह 500 किग्रा. तक का पेलोड (Payload) ले जाने में सक्षम है।