पृथ्वी-II मिसाइल का परीक्षण

भारत द्वारा 21 फरवरी, 2018 को ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर से स्वदेश निर्मित परमाणु सक्षम पृथ्वी-II मिसाइल का मोबाइल लांचर द्वारा सफल परीक्षण किया गया। पृथ्वी-II का यह परीक्षण सेना के सामरिक बल कमान द्वारा नियमित प्रयोक्ता परीक्षण के तहत किया गया।

  • पृथ्वी-II सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है तथा इसकी मारक क्षमता 350 किमी. है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठनद्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है।
  • पृथ्वी-II की लंबाई लगभग 9 मीटर है तथा यह एकल चरणीय द्रव प्रणोदक चालित मिसाइल है। यह 500 से 1000 किग्रा. तक का युद्ध सामग्री ले जाने में सक्षम है। सेना के सामरिक बल कमान में पृथ्वी-II की तैनाती वर्ष 2003 में हुई थी।