अंतरिक्ष अपराध

14 अक्टूबर, 2019 को नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन (Anne McClain) पर उसके पति ने आरोप लगाया कि नासा के अन्तरिक्ष स्टेशन से जुड़े कंप्यूटर की मदद से ऐनी ने उसके निजी बैंक खाते से धन हस्तांतरित किया। गोपनीयता के इस कथित उल्लंघन की जांच नासा के महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर किए गए किसी अपराध के लिए अंतर-सरकारी समझौता (IGA) कानून लागू होता है। इस समझौते के अनुच्छेद 22 के अंतर्गत इसमें शामिल देश से संबंधित नागरिक पर उस देश द्वारा निर्धारित कानून के अनुसार कार्यवाही का प्रावधान है। इसलिए पहले अंतरिक्ष अपराध के लिए ऐनी मैकक्लेन पर अमेरिका के कानून लागू होंगे।

चुनौतियां

  • यद्यपि अंतरिक्ष में अपराध को नियंत्रित करने के लिए कानूनी दस्तावेज हैं; आउटर स्पेस ट्रीटी (Outer Space Treaty), मून एग्रीमेंट (Moon Agreement), रजिस्ट्रेशन कन्वेंशन (Registration Convention), रेस्क्यू एग्रीमेंट (Rescue Agreement) तथा लायबिलिटी कन्वेंशन (Liability Convention); लेकिन उनमें से कोई भी कानून अपराधिक या वाणिज्यिक विवादों के समाधान के लिए व्यापक उपाय प्रदान नहीं करता है।
  • नासा के हाल ही में घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के कुछ भाग को वाणिज्यिक अवसरों के लिए खोला जाएगा। इस कदम से अंतरिक्ष यात्रा के लिए पर्यटकों या उद्यमियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है और अंतरिक्ष पर्यटकों को विवाद की स्थिति में विभिन्न न्यायालयों में अपील करना पड़ सकता है।
  • अंतरिक्ष में भारत एवं चीन जैसे देशों द्वारा महत्वाकांक्षी स्वायत्त अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। इसरो का मिशन गगनयान भारतीयों को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने में सक्षम है। इन गतिविधियों से अपराधिक विवाद उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है।