स्पिन योजना

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन, ‘सेवा दिवस’ के मौके पर 17 सितंबर, 2021 को स्पिन (स्ट्रेंथनिंग द पोटेंशियल ऑफ इंडिया) (Strengthening the Potential of India: SPIN) नामक एक विशिष्ट योजना शुरू की।

प्रमुख उद्देश्यः ‘हर हाथ में काम’ की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप स्थानीय स्वरोजगार के सृजन के जरिए सतत विकास करना।

महत्वपूर्ण तथ्यः केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने वाराणसी में स्पिन योजना का शुभारंभ किया।

  • यह एक बिना सब्सिडी वाला कार्यक्रम है, जो पंजीकृत कुम्हारों को प्रधानमंत्री शिशु मुद्रा योजना के तहत बैंकों से सीधे ऋण प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
  • स्पिन योजना के तहत, KVIC आरबीएल बैंक के माध्यम से कुम्हारों को वित्तीय सहायता के लिए एक सुविधादाता के रूप में कार्य कर रहा है और इस योजना को चुनने वाले कारीगरों को प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहा है।
  • योजना के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और झारखंड के 780 कुम्हारों ने अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से वित्तीय सहायता के लिए पंजीकरण कराया है। योजना के प्रतिभागियों के लिए 780 इलेक्ट्रिक पॉटर व्हील (बिजली से चलने वाले चाक) भी मंजूर किए गए हैं।

जीके फ़ैक्ट

  • वाराणसी के भट्टी गांव में ‘काशी पॉटरी क्लस्टर’ का भी उद्घाटन किया गया। स्फूर्ति योजना के तहत KVIC द्वारा स्थापित वाराणसी जिले में यह पहला पॉटरी कलस्टर है।

इस माह के चर्चित संस्थान एवं संगठन

राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान

  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा 23 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान, मुंबई में ‘लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में उत्कृष्टता केंद्र’ (Centre of Excellence in Logistics and Supply Chain Management) का उद्घाटन किया गया।
  • राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान (पूर्व में राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है, जो मुंबई में स्थित है। राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान (NITIE) की स्थापना 1963 में भारत सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की सहायता से अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के माध्यम से कुशल पेशेवर तैयार करने के लिए की गई थी। यह स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर औद्योगिक इंजीनियरिंग, प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन और औद्योगिक सुरक्षा और पर्यावरण प्रबंधन से संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने वाला एक शीर्ष संस्थान है।

राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान, रायपुर (National Institute of Biotic Stress Management) का नवनिर्मित परिसर राष्ट्र को समर्पित किया।
  • रायपुर (छत्तीसगढ़) में राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान की स्थापना जैविक स्ट्रेस (Biotic Stress) में बुनियादी और रणनीतिक अनुसंधान करने, मानव संसाधन विकसित करने और नीतिगत सहायता प्रदान करने के लिए की गई है। इस संस्थान ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से पीजी कोर्स शुरू कर दिए हैं। संस्थान की आधारशिला 7 अक्टूबर, 2012 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के तहत 99वें शोध संस्थान के रूप में रखी गई है। पौधों में जैविक स्ट्रेस (Biotic stress) जीवित जीवों, विशेष रूप से वायरस, बैक्टीरिया, कवक, नेमाटोड, कीड़े, और खरपतवार के कारण होता है।

आर्थिक परिदृश्य