राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस

भारत सरकार ने देश में छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए 30 अगस्त, 2000 को लघु उद्योग के लिए एक व्यापक नीति पैकेज पेश किया था। भारत के विकास में लघु उद्योग के योगदान के उपलक्ष्य में तब से हर साल 30 अगस्त को छोटे उद्यमों को समर्पित ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ मनाया जाता है। एमएसएमई मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए कुछ प्रमुख सुधार इस प्रकार हैं।

एमएसएमई परिभाषा में संशोधनः भारत सरकार ने निवेश और वार्षिक व्यापार, दोनों के संयुक्त मानदंड को सम्मिलित करके एमएसएमई वर्गीकरण को संशोधित किया।

उद्यम पंजीकरणः उद्यम पंजीकरण एमएसएमई को बिना किसी दस्तावेज व शुल्क के पंजीकरण प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।

चैम्पियंस पोर्टलः यह एक सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित प्रौद्योगिकी प्रणाली है, जिसका उद्देश्य छोटी इकाइयों को उनकी शिकायतों का समाधान और समर्थन करके तथा सहायता करके उन्हें बड़ी इकाई बनाना है।

राष्ट्रीय एससी-एसटी केंद्रः एससी-एसटी समुदाय में उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देने और सार्वजनिक खरीद नीति आदेश, 2018 में उल्लिखित 4 फीसदी खरीद लक्ष्य को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय एससी-एसटी केंद्र शुरू किया गया है।

आर्थिक परिदृश्य