भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन

रेल मंत्रालय ने 7 सितंबर, 2021 से भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन (IROAF) को बंद करने की घोषणा की है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, जिसका गठन विशेष रूप से रेलवे नेटवर्क में वैकल्पिक ऊर्जा, कुशल ईंधन और उत्सर्जन-नियंत्रण प्रौद्योगिकियों को पेश करके हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।

  • IROAF का काम उत्तर रेलवे और रेलवे बोर्ड को हस्तांतरित किया जाएगा।
  • चार साल पहले, देश की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन शुरू की गई थी, जहां ट्रेन की पूरी बिजली की जरूरतें जैसे लाइट, पंखे और अन्य सिस्टम एक डेमू (Diesel Electric Multiple Unit- DEMU) कोच के ऊपर लगे सोलर पैनल द्वारा उत्पन्न बिजली से पूरी की जाती थीं। इसकी तकनीक IROAF द्वारा विकसित की गई थी।
  • IROAF हाई स्पीड डीजल के विकल्प के रूप में संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) के उपयोग से संबंधित परियोजनाओं के अनुसंधान और विकास पर भी काम कर रहा था।

आर्थिक परिदृश्य