हरिता कर्म सेना

कोच्चि शहर के घरों से कचरे को इकट्टा करके और अलग करके कोच्चि निगम की ठोस अपशिष्ट उपचार सुविधा तक ले जाने के लिए जल्द ही ‘हरित कर्म सेना’ (ग्रीन एक्शन फोर्स) का गठन किया जाएगा।

  • नगर में ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के लिए उप-नियम के मसौदे में ‘हरित कर्म सेना’ गठित करने का प्रस्ताव शामिल किया गया है।
  • निगम ने केरल नगर पालिका अधिनियम की धारा 33 को लागू करते हुए मसौदा कानून तैयार किया है। मसौदा प्रस्ताव, को जल्द ही अनुमोदन के लिए निगम परिषद के समक्ष रखा जाएगा।
  • प्लास्टिक, ठोस और तरल, और इलेक्ट्रॉनिक और अन्य कचरे और औद्योगिक इकाइयों द्वारा छोड़े गए खतरनाक कचरे के प्रबंधन के लिए निगम को नीतिगत ढांचे की आवश्यकता थी।
  • उप-नियम को लागू करने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी आवश्यक है।

राज्य परिदृश्य