विजयवाड़ा ने देश के सबसे स्वच्छ शहर में तीसरा स्थान हासिल किया

विजयवाड़ा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में ‘10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों’ में देश के सबसे स्वच्छ शहर में तीसरा स्थान हासिल किया है और पांच सितारा रेटिंग के साथ ‘कचरा मुक्त शहर’ का टैग भी प्राप्त किया है।

  • पांच सितारा रेटिंग प्राप्त करने वाला विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश का एकमात्र शहर है। विजयवाड़ा को ‘वाटर प्लस सिटीज’ (Water Plus Cities) श्रेणी में भी सूचीबद्ध किया गया है।
  • कचरे के पृथक्करण, प्रसंस्करण और गीले कचरे और सूखे कचरे के पुनर्चक्रण, निर्माण और विध्वंस कचरे के प्रसंस्करण, लैंडफिल प्रबंधन और शहर की समग्र स्वच्छता सहित विभिन्न प्रथाओं के लिए स्वर्ण श्रेणी में ‘प्रेरक दौर सम्मान पुरस्कार’ (Prerka Dauur Samman Award) प्राप्त किया।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में ‘1 लाख से अधिक आबादी वाले शीर्ष 25 शहरों’ में भी विजयवाड़ा तीसरे स्थान पर है।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में ‘100 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों’ की श्रेणी में आंध्र प्रदेश देश में पांचवें और दक्षिणी राज्यों में पहले स्थान पर है।

जीके फ़ैक्ट

  • विजयवाड़ा शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में ‘10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों’ में चौथे स्थान पर था तथा ‘1 लाख से अधिक आबादी वाले शीर्ष 25 शहरों’ में छठे स्थान पर था।

राज्य परिदृश्य