श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना

24 नवंबर, 2021 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में महत्वाकांक्षी ‘श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना’ (Shree Mandira Parikrama Project) की आधारशिला रखी गई।

  • इस परियोजना के तहत 12वीं शताब्दी के श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी से 75 मीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा।
  • लगभग 800 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश से विकसित होने वाली इस परियोजना से मेघनाद पचेरी (श्री जगन्नाथ मंदिर की बाहरी दीवार) के चारों ओर अबाधित 75 मीटर का गलियारा बनाया जाएगा।
  • यह परियोजना ओडिशा सरकार की 3,200 करोड़ रुपये की ‘बुनियादी सुविधाओं और धरोहर एवं वास्तुकला की विकास योजना’ का हिस्सा है, जिसे पुरी को ‘विश्व स्तरीय विरासत शहर’ के रूप में विकसित करने के लिए शुरू किया गया था।

राज्य परिदृश्य