संक्षिप्त सामयिकी

  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2 नवंबर को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ (Punjab Lok Congress) नाम से अपनी नई पार्टी की भी घोषणा की।
  • मध्य प्रदेश में सभी नागरिकों को ऊर्जा बचत के बारे में जागरूक करने के लिए ‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ शुरू किया जाएगा।
  • कार्तिका पूर्णिमा के दिन ओडिशा में ‘बोइता बंदना’ (Boita Bandana) मनाया जाता है, जिसमें राज्य भर के लोग निकटतम जल निकायों मे दीया, पान, पटाखे, फल और सिक्कों के साथ छोटे केले, कागज या थर्मोकोल की नावों को उतारकर उनकी पूजा करते हैं।
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने जेनेरिक दवाएं प्रदान करने और राज्य के कमजोर लोगों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना’ नाम से एक नई योजना शुरू की है।
  • कर्नाटक में महिला उद्यमियों को समर्पित विशेष औद्योगिक पार्क मैसूर, धारवाड़, हरोहल्ली और कलबुर्गी में स्थापित किए जाएंगे।
  • मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने 65 वर्षीय लेखक बेरिल थंगा को वर्ष 2015 में प्रकाशित उनके एक उपन्यास ‘ई अमादी अदुंगेगी इथत’ (Ei Amadi Adungeigi Ithat) के लिए ‘साहित्य के लिए 12वें मणिपुर राज्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
  • महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए नवंबर 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी संगठन, रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट (आरएमआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 13 नवंबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) में पहली निजी क्षेत्र द्वारा संचालित रक्षा विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया।
  • ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ (Mission Schools of Encellence) परियोजना के लिए सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग ने 17 नवंबर को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • 13 नवंबर को एक मुठभेड़ में 26 नक्सलियों को मार गिराने के लिए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे-पाटिल ने गढ़चिरौली पुलिस और सी-60 फोर्स (C-60 Force) के जवानों को सम्मानित किया। नक्सली खतरे को रोकने के लिए, शुरुआत में 60 पुलिस कर्मियों वाले सी-60 फोर्स का गठन वर्ष 1992 में किया गया था।
  • मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने 15 नवंबर को वेस्ट खासी हिल्स जिले के नोंगखनम द्वीप (Nongkhnum Island) में पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के विकास के लिए 13 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की। नोंगखनम असम में माजुली के बाद एशिया में दूसरे सबसे बड़े नदी द्वीप के रूप में जाना जाता है।
  • पद्म पुरस्कार 2021 से सम्मानित दुलारी देवी ने राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी कलाकृति भेंट की। बिहार की रहने वाली दुलारी देवी ‘मिथिला पेटिंग’ (मधुबनी) की प्रख्यात कलाकार हैं।
  • 72 वर्षीय पर्यावरणविद्, तुलसी गौड़ा ने 8 नवंबर को राष्ट्रपति से 2020 का पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त किया है। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में हलक्की जनजाति से ताल्लुक रखने वाली इस महिला पर्यावरणविद् को ‘वनों के विश्वकोश’ (Encyclopedia of Forests) के रूप में भी जाना जाता है।
  • केंद्र - शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में तैनात सैनिकों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने में मदद करने हेतु सेना ने 8 नवंबर को कश्मीर विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
  • केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 1 नवंबर को देहरादून में उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज एवं भारत के 10वें इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन किया।
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम- के- स्टालिन को 2021 के ‘अंबेडकर सुदर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
  • पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 31 अक्टूबर को राज्य में अवैध रेत खनन और शराब के व्यापार के खिलाफ सख्त कदम उठाने हेतु ‘मिशन क्लीन’ (Mission Clean) की घोषणा की।
  • भारत सरकार, मेघालय सरकार और विश्व बैंक ने 28 अक्टूबर को मेघालय राज्य के लिए 40 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य परियोजना ‘मेघालय स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना’ (Meghalaya Health Systems Strengthening Project) पर हस्ताक्षर किए।
  • केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 30 अक्टूबर को देहरादून में ‘मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना’ का शुभारंभ किया। यह योजना उत्तराखंड में पहाड़ों में रहने वाली घास काटने वाली महिलाओं के सिर के बोझ को कम करने में मदद करेगी। योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 2 रुपए प्रति किलो के दर से चारा उपलब्ध कराया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय ने 20-21 अक्टूबर, 2021 को कुशीनगर में ‘बौद्ध सर्किट में पर्यटन - आगे की राह’ (Tourism in Buddhist Circuit – A way forward) शीर्षक से दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया।

राज्य परिदृश्य