ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फ़ोरम-2022

सितंबर 2022 में अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में "ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम 2022" में स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया।

महत्वपूर्ण तथ्य

भारत ने फोरम में स्वच्छ ऊर्जा नवाचारों को बढ़ावा देकर निम्न कार्बन वाले भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

  • भारत ने जैव आधारित अर्थव्यवस्था के लिए एक रोडमैप और एक रणनीति विकसित की है, जो 2025 तक 150 अरब डॉलर की होने जा रही है।
  • भारत ने सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत स्थापित "क्लीन एनर्जी इंटरनेशनल इनक्यूबेशन सेंटर" ने टाटा ट्रस्ट्स की सहायता से एकल शोधकर्ताओं की मदद के लिए 20 से ज्यादा स्वच्छ ऊर्जा समाधान विकसित किए हैं।
  • दूसरा पीपीपी मॉडल जैव प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Biotechnology - DBT)और तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies - OMCs) का एक ज्वाइंट सेंटर है, जिसने 2जी एथेनॉल तकनीक विकसित की है।
  • भारत 2030 तक गैर फोसिल फ्यूल स्रोतों से 500 गीगावाट की स्थापित क्षमता हासिल करने और 2030 तक अनुमानित उत्सर्जन को मौजूदा स्तर से एक अरब टन कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।