भारत-खाड़ी सहयोग परिषद समझौता

10 सितंबर, 2022 को विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council- GCC) के महासचिव नाएफ फलह मुबारक अल-हजरफ के साथ भारत और खाड़ी सहयोग परिषद के बीच ‘परामर्श तंत्र’ विकसित करने के हेतु सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

  • बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और छः देशों के बीच परामर्श के तंत्र पर समझौता किया है।
  • तीन दिवसीय यात्र पर विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की सऊदी अरब की यह पहली यात्र थी।

खाड़ी सहयोग परिषद

  • जीसीसी एक क्षेत्रीय, अंतर सरकारी, राजनीतिक और आर्थिक संघ है; जिसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।