भारत-नेपाल ‘जैव विविधता संरक्षण’ समझौता

31 अगस्त, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘जैव विविधता संरक्षण’ (Biodiversity Conservation) पर नेपाल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने हेतु पर्यावरण मंत्रलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

  • यह समझौता ज्ञापन भारत और नेपाल के बीच वनों, वन्य जीवन, पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

GK फ़ैक्ट

  • जैव विविधता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग वन्यजीवन वैज्ञानिक रेमंड एफ- डैसमैन द्वारा 1968 में किया गया था।
  • आईची लक्ष्य (Aichi Target) को जैव-विविधता लक्ष्य के रूप में जाना जाता है। जैव विविधता हॉट स्पॉट शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग डॉ. नॉर्मन मायर्स ने किया था।
  • भारत में चार (हिमालय, पश्चिमी घाट, इंडो-बर्मा क्षेत्र और सुंडालैंड) जैव विविधता हॉट स्पॉट क्षेत्र है।