महाराष्ट्र में 12 नए संरक्षित क्षेत्र एवं 3 वन्यजीव अभ्यारण्य

हाल ही में महाराष्ट्र राज्य वन्यजीव बोर्ड (Maharashtra State Board for Wildlife) ने 12 नए संरक्षित क्षेत्र और 3 नए वन्यजीव अभ्यारण्य की स्थापना को मंजूरी दी है।

महत्त्वपूर्ण तथ्यः 12 नए संरक्षित क्षेत्र इस प्रकार हैं:

  • धुले जिले में चिवतीबावरी और अललदारी, नासिक में कलवान, मुरगड, त्रयंबकेश्वर और इगतपुरी, रायगढ़ जिले में रायगढ़ और रोहा, पुणे में भोर, सतरस में डेयर खुर्द (महादारे), कोल्हापुर में मसाई पठार और नागपुर में मोगरकासा।
  • लोनार वन्यजीव अभ्यारण्य, गढ़चिरौली में कोलामार्का और जलगांव में मुक्ताई भवानी नए वन्यजीव अभ्यारण्य बनाये गये हैं।

GK फ़ैक्ट

  • वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य में कुल 6 राष्ट्रीय उद्यान, 49 वन्यजीव अभ्यारण्य और 6 टाइगर रिजर्व है।