एनम एझुथुम योजना

हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने 8 साल से कम उम्र के छात्रों के बीच COVID-19 महामारी के कारण सीखने की खाई को पाटने के लिए एक कार्यक्रम में ‘एनम एझुथुम योजना’ (Ennum Ezhuthum scheme) शुरू की।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस योजना का उद्देश्य 2025 तक मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (Numeracy) सुनिश्चित करना है।

  • शिक्षा विभाग सीखने की खाई को पाटने और आकलन करने के लिए कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों को कार्यपुस्तिका वितरित करेगा।
  • योजना के तहत प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत रूप से मदद करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत बच्चों को 3 विषयों तमिल, अंग्रेजी और गणित में प्रशिक्षित किया जाएगा।