वन लाइनर सामयिकी

  • 5 जून, 2022 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के मगहर स्थित कबीर चौरा धाम में संत कबीर को श्रद्धांजलि अर्पित की और संत कबीर अकादमी तथा अनुसंधान केंद्र और ‘स्वदेश दर्शन’ योजना का उद्घाटन किया। संत कबीर अकादमी और अनुसंधान केंद्र की आधारशिला चार वर्ष पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी।
  • हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ की शुरुआत की है।
  • हाल ही में सिक्किम ने ‘ब्लू डड्ढूक तितली’ को स्टेट बटरफ्लाई घोषित किया है। मुख्यमंत्री पी.एस. गोले ने विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के दौरान ब्लू डड्ढूक को सिक्किम की स्टेट बटरफ्लाई घोषित किया है। ब्लू डड्ढूक तितली सिक्किम की एक देशी तितली की प्रजाति है।
  • हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों की रिपोर्ट करने के लिए ‘14400 ऐप’ लॉन्च किया है। इस ऐप को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने विकसित किया है।
  • हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री ने समुद्र तटों के समग्र प्रबंधन के लिए ‘बीच विजिल ऐप’ (Beach Vigil App) लॉन्च किया।
  • हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने वाईएसआर यंत्र सेवा योजना (YSR Yantra Seva Scheme) शुरू की है। मुख्यमंत्री ने गुंटूर में वाईएसआर यंत्र सेवा पाठकम के तहत ट्रैक्टर और कंबाइन हार्वेस्टर के राज्य स्तरीय मेगा वितरण को भी शुरू किया।
  • 11 जून, 2022 को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोच्चि में एक कैंसर निदान और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया है, जो व्यापक कैंसर निदान सेवाओं के लिए देश की पहली ऑन्कोलॉजी प्रयोगशाला (oncology laboratory) है।
  • हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि बिहार के जमुई जिले में 27.6 टन खनिज युक्त अयस्क सहित लगभग 222.88 मिलियन टन का सोने का भंडार मौजूद है।