ताइवान ने किया स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत कमीशन

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच स्वदेशी रक्षा क्षमता को बढ़ावा देने के लिए अपनी योजना के तहत 9 सितंबर, 2021 को स्वदेशी निर्मित नौसैनिक युद्धपोत को कमीशन किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः ‘ता जियांग’ (Ta Jiang) के नाम से जाना जाने वाला और ‘कैरियर किलर’ के उपनाम से जाना जाने वाला यह पोत, ताइवान की कंपनी, ‘लंग तेह शिपबिल्डिंग कंपनी’ द्वारा निर्मित किया गया है।

  • युद्धपोत को वायु रक्षा क्षमताओं के लिए डिजाइन किया गया है और यह जहाज-रोधी मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है।
  • इसके अलावा, ताइवान वर्तमान में चार साल के शोध और डिजाइन के बाद अपनी पनडुब्बी का निर्माण कर रहा है।

जीके फ़ैक्ट

  • चीन ताइवान पर उसके राष्ट्रीय क्षेत्र का हिस्सा होने का दावा करता है, हालांकि 1949 में गृहयुद्ध के बाद से ताइवान चीन से अलग हो गया था।

अंतरराष्ट्रीय संबंध