क्वाड लीडर्स समिट

24 सितंबर, 2021 को, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में क्वाड के पहले-व्यक्तिगत नेताओं के शिखर सम्मेलन ‘क्वाड लीडर्स समिट’ (Quad Leaders' Summit) के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की मेजबानी की।

महत्वपूर्ण तथ्यः शिखर सम्मलेन के दौरान ‘क्वाड’ समूह ने कई पहलों की घोषणा की।

क्वाड इंफ्रास्ट्रक्चर समन्वय समूहः यह समूह क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे की जरूरतों के आकलन को साझा करने और पारदर्शी, उच्च-मानक बुनियादी ढांचे हेतु समन्वय करने के लिए नियमित रूप से बैठक करेगा।

जलवायुः क्वाड देश जलवायु महत्वाकांक्षा के विषयों पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय उत्सर्जन और नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ-ऊर्जा नवाचार और तैनाती के लिए 2030 के लक्ष्यों पर काम करना शामिल है।

स्वच्छ-हाइड्रोजन साझेदारीः क्वाड, स्वच्छ-हाइड्रोजन मूल्य श्रृंखला के सभी तत्वों में लागत को कम करने के लिए एक स्वच्छ-हाइड्रोजन साझेदारी की घोषणा करेगा।

जलवायु अनुकूलन, लचीलापन और तैयारी में वृद्धिः क्वाड देश एक जलवायु और सूचना सेवा कार्य बल का गठन करेंगे और आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन के माध्यम से एक नई तकनीकी सुविधा का निर्माण करेंगे।

क्वाड फेलोशिपः ‘क्वाड फेलोशिप’ लॉन्च की जाएगी, जिसके तहत प्रति वर्ष 100 छात्रों (प्रत्येक क्वाड देश से 25) के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रमुख ‘एसटीईएम’ (Science, Technology, Engineering and Mathematics: STEM) स्नातक विश्वविद्यालयों में मास्टर्स और डॉक्टरेट कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।

तकनीकी मानक संपर्क समूहः क्वाड मानक-विकास गतिविधियों के साथ-साथ मूलभूत पूर्व-मानकीकरण अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्नत संचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर संपर्क समूह स्थापित करेगा।

जीके फ़ैक्ट

  • क्वाड प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास, शासन पर सिद्धांतों का एक कथन (Statement of principle) लॉन्च करेगा।

इन्हें भी जानें

इंस्पिरेशन4’ मिशन

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स से भेजे गए चार अंतरिक्ष पर्यटक तीन दिन तक सैर करने के बाद 19 सितंबर, 2021 को सुरक्षित धरती पर लौट आए हैं। 15 सितंबर, 2021 को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से ‘इंस्पिरेशन4’ मिशन का क्रू ड्रैगन कैप्सूल लॉन्च किया गया। स्पेसएक्स के इस अभियान में अरबपति जेरेड इसाकमैन और चिकित्सक सहायक हेली आर्सीनाक्स, एयरोस्पेस डाटा इंजीनियर क्रिस सेम्ब्रोस्की और सामुदायिक कालेज शिक्षक सियान प्रॉक्टर थे। मिशन का उद्देश्य सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के लिए 200 मिलियन डॉलर जुटाना था। इंस्पिरेशन4 क्रू ने पृथ्वी पर तथा भविष्य की लंबी अवधि की अंतरिक्ष उड़ानों के दौरान मानव स्वास्थ्य पर वैज्ञानिक अनुसंधान भी किया। अरबपति जारेड इसाकमैन का पूरी तरह से निजी मिशन ‘इंस्पिरेशन 4’ ऐसा पहला क्रू ऑर्बिटल मिशन बन गया, जिसमें कोई पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं था। जेरेड इसाकमैन एक भुगतान-प्रसंस्करण कंपनी ‘शिफ्ट4 पेमेंट्स’ के संस्थापक और एक कुशल पायलट हैं। 29 वर्षीय हेली आर्सीनाक्स अंतरिक्ष में सबसे कम उम्र की और कृत्रिम अंग के साथ जाने वाली पहली अमेरिकन बन गई हैं। सियान प्रॉक्टर पहली अश्वेत महिला अंतरिक्ष यान पायलट बन गई हैं। स्पेसएक्स के इंस्पिरेशन 4 अभियान में चारों यात्री ड्रैगन कैप्सूल में 585 किमी. की ऊंचाई पर गए।

अंतरराष्ट्रीय संबंध