वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021

20 सितंबर, 2021 को विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021’ (Global Innovation Index 2021) जारी किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 इस सूचकांक रिपोर्ट का 14वां संस्करण है। इस वर्ष की रिपोर्ट का विषय ‘कोविड-19 संकट के दौरान नवाचार पर नजर रखना’ (Tracking Innovation through the COVID-19 Crisis) है।

  • इस सूचकांक में विश्वभर के 132 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर है। इसके बाद स्वीडन दूसरे, संयुक्त राज्य अमेरिका तीसरे, यूनाइटेड किंगडम चौथे तथा दक्षिण कोरिया पांचवें स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में अंगोला सबसे निचले 132वें स्थान पर है। इसके बाद यमन 131वें, गिनी 130वें, नाइजर 129वें तथा बेनिन 128वें स्थान पर है।

भारत की स्थितिः 2021 के सूचकांक में भारत 46वें स्थान पर है। वर्ष 2020 में भारत इस सूचकांक में 48वें स्थान पर था।

  • भारत के पड़ोसी देशों में चीन 12वें, श्रीलंका 95वें, पाकिस्तान 99वें, नेपाल 111वें तथा बांग्लादेश 116वें स्थान पर है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध