पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता

भारत ने 11 सितंबर 2021 को नई दिल्ली में प्रथम भारत- ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की मेजबानी की।

महत्वपूर्ण तथ्यः ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मैरीसे पायने एवं रक्षा मंत्री पीटर डड्ढूटन ने वार्ता में भाग लिया। भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत की हिंद-प्रशांत महासागर पहल (Indo-Pacific Oceans' Initiative) के लिए समर्थन व्यक्त किया, जो इस क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए बेहतर समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देगा।
  • द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर दोनों पक्षों ने सभी सेवाओं में सैन्य जुड़ावों का विस्तार करने, अधिक रक्षा सूचना साझा करने की सुविधा प्रदान करने और आपसी लॉजिस्टिक सहयोग के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया।
  • व्यापार के मुक्त प्रवाह, अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन और पूरे क्षेत्र में सतत आर्थिक विकास सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
  • ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डड्ढूटन ने भारत को 2023 में ‘टैलिसमैन सेबर’ अभ्यास के लिए आमंत्रित किये जाने की औपचारिक रूप से घोषणा की।

जीके फ़ैक्ट

  • ज्ञात हो कि जून 2020 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच एक ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया और लॉजिस्टिक सहयोग के लिए सैन्य ठिकानों तक पारस्परिक पहुंच के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

अंतरराष्ट्रीय संबंध