संक्षिप्त सामयिकी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार ने भारत में सोलर के निर्माण को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। फर्स्ट सोलर इंक एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय नवीकरणीय उर्जा कम्पनी है, जो सौर पैनल बनाती है, उपयोगिता-पैमाने पर फोटो-वोल्टिक विद्युत् संयंत्र प्रदान करती है।
  • सितंबर 2021 में सोमालिया ने 30 वर्षों के बाद अपनी पहली सार्वजनिक फिल्म-स्क्रीनिंग की। सोमाली निर्देशक इब्राहिम सी. एम. की दो लघु फिल्मों को राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रीय थियेटर में प्रदर्शित किया गया।
  • सितंबर माह की शुरुआत में सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स के साथ भारत की यात्रा पर आये एक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने ‘हवाना सिंड्रोम’ के लक्षणों की सूचना दी है। हवाना सिंड्रोम मानसिक स्वास्थ्य लक्षणों के एक समूह को संदर्भित करता है, जो विभिन्न देशों में अमेरिकी खुफिया और दूतावास के अधिकारियों द्वारा अनुभव किया जाता है। पहली बार ऐसे मामले 2016 में क्यूबा की राजधानी हवाना में स्थित अमेरिकी दूतावास से आये थे।
  • शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) परिषद के देशों की 21वीं शिखर बैठक 17 सितंबर को हाइब्रिड फॉर्मेट में ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित की गई।
  • चीन के सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (China's Supreme People's Court) ने ‘996’ की ओवरटाइम प्रथा को अवैध करार दिया है, जिसमें सप्ताह में 6 दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम किया जाता है।
  • सितंबर 2021 में स्पेन के कैनरी द्वीपसमूह के सबसे उत्तर-पश्चिमी द्वीप ला पाल्मा (La Palma) में स्थित ‘कंब्रे विएजा ज्वालामुखी’ (Cumbre Vieja volcano) में भारी विस्फोट हुआ है।
  • विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने 17 सितंबर को विदेश मंत्रालय के प्रवासी भारतीय मामलों के प्रभाग के सहयोग से इंडिया फाउंडेशन द्वारा वर्चुअल माध्यम आयोजित पहले गिरमिटिया सम्मेलन (First Girmitiya Conference) का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन ‘बदलती पहचान, बदलती भूमिकाओं और रुझान’ (Changing Identities, Shifting Trends and Roles) विषय पर था।
  • छठा भारत-जापान समुद्री मामलों का संवाद 9 सितंबर को एक आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया। इस विचार विमर्श में समुद्री सुरक्षा वातावरण में विकास, क्षेत्रीय सहयोग गतिविधियों और भारत-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग के अवसरों पर आदान-प्रदान शामिल था।
  • चीन ने निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन ‘तियांगोंग’ (Tiangong) को आपूर्ति के लिए 20 सितंबर को मानव रहित कार्गो अंतरिक्ष यान ‘तियानझोउ-3’ (Tianzhou-3) सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
  • 10 सितंबर को चौथा उत्प्रवासी संरक्षक सम्मेलन (fourth Conference of the Protectors of Emigrants) आयोजित किया गया। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम में संबोधित किया। 10 सितंबर, 1983 को उत्प्रवास अधिनियम, 1983 (Emigration Act, 1983) लागू किया गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार 97% अफगान 2022 के मध्य तक गरीबी की रेखा के नीचे जा सकते हैं।
  • दुबई पुलिस जनरल कमांड द्वारा 13 से 16 मार्च, 2022 तक ‘दुबई प्रदर्शनी केंद्र’ में विश्व पुलिस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
  • भारतीय नौसेना ने 13 सितंबर को मॉरीशस के राष्ट्रीय तटरक्षक बल के समुद्री वायु स्क्वाड्रन को पट्टे पर एक यात्री संस्करण डोर्नियर विमान सौंपा।
  • 16 सितंबर को 15वीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का विषय ‘वी केयर, वी प्रिपेयर, वी प्रोस्पर’ (We Care, We Prepare, We Prosper) था, जिसका लक्ष्य ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा संक्रमण के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में आसियान देशों के प्रयासों का समन्वय करना है।
  • भारत और बांग्लादेश के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 17 सितंबर को इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट ‘पेट्रापोल’ में एक नए यात्री टर्मिनल (आई) भवन का उद्घाटन किया गया।
  • एक इजरायली रक्षा कांट्रैक्टर ने 13 सितंबर को एक रिमोट-नियंत्रित सशस्त्र रोबोट REX MKII का अनावरण किया, जो युद्ध क्षेत्र में गश्त कर सकता है, घुसपैठियों की निगरानी कर सकता है और उनके ऊपर गोलियां दाग सकता है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) ने अपने इन संबंधित त्वरित भुगतान प्रणालियों यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और ‘पेनाउ’ (PayNow) को जोड़ने के लिए एक परियोजना की घोषणा की है।
  • 27 अगस्त को भारत की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स देशों के पर्यावरण मंत्रियों की 7वीं बैठक में ‘नई दिल्ली वक्तव्य’ (New Delhi Statement) को अपनाया गया, जिसका उद्देश्य ब्रिक्स राष्ट्रों के बीच पर्यावरण में निरंतरता, समेकन और आम सहमति के लिए सहयोग की भावना को आगे बढ़ाना है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध