भारत का पहला नाइट स्काई अभयारण्य

हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने लद्दाख में भारत का पहला ‘नाइट स्काई अभयारण्य’ (Night Sky Sanctuary) स्थापित करने की एक पहल की है। इसे अगले तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

  • यह नाइट स्काई अभयारण्य लद्दाख के लेह जिले में ‘चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य’ के हिस्से के रूप में स्थित होगा।
  • यह भारत में एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा देगा और ऑप्टिकल, इंफ्रारेड और गामा-रे टेलीस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक होगा।

GK फ़ैक्ट

  • चांगथांग अभयारण्य लेह जिले के लद्दाखी पठार के 1600 वर्ग किमी इलाके में फैला हुआ है।
  • यहां तिब्बती जंगली गधे की आबादी के साथ-साथ दुर्लभ ब्लैक-नेक क्रेन भी पाए जाते हैं।
  • नूरिचन वन्यजीव अभयारण्य, त्सोमोरिरी वेटलैंड संरक्षण रिजर्व, ‘पैंगोंग त्सो वेटलैंड’ संरक्षण रिजर्व, हेमिस नेशनल पार्क और काराकोरम वन्यजीव अभयारण्य भी लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है।