तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के लिए नई ‘तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना’ (Coastal Zone Management Plan) को मंजूरी प्रदान कर दी है।

  • कर्नाटक दक्षिणी भारत का पहला राज्य है और देश में केवल दूसरा राज्य है, जिसने ‘नई सीआरजेड अधिसूचना’ (CRZ notification) के अनुसार योजना तैयार की और अनुमोदित की है।
  • यह योजना राज्य के तटीय क्षेत्र में अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा देगी।

GK फ़ैक्ट

  • 1 नवंबर, 2021 को भारत सरकार ने पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत तटीय विनियमन क्षेत्र अधिसूचना 2019 में प्रस्तावित परिवर्तनों पर एक अधिसूचना जारी की थी।
  • 2019 की अधिसूचना ने कुछ तटीय भागों को तटीय विनियमन क्षेत्र घोषित किया और उद्योगों की स्थापना एवं विस्तार को इन क्षेत्रें में निषिद्ध किया।