वन लाइनर समसामयिकी

  • 29 अगस्त, 2022 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने किस स्थान पर भारत के पहले और दुनिया के सबसे बड़े कार्बन फाइबर (Carbon Fibre) संयंत्रें में से एक बनाने की घोषणा की? - गुजरात के हजीरा में
  • हाल ही में किस राज्य के सिपहि जिला जिले के ‘दासपारा गाँव’ देश का पहला ‘संशोधित जैव-गांव’ (bio-village) घोषित किया गया है? - त्रिपुरा के
  • पेट्रोल के साथ सम्मिश्रण के लिए भारत का इथेनॉल उत्पादन 2013-14 में 38 करोड़ लीटर से बढ़कर मौजूदा 2021-22 आपूर्ति वर्ष (दिसंबर-नवंबर) में अनुमानित कितने करोड़ लीटर हो गया है? - 450 करोड़
  • पिछले एक साल में किस राज्य के वन विभाग ने हाल ही में तीन हाथियों के बछड़ों को सफलतापूर्वक फिर से मिलाया है, जो अपने झुंड से अलग हो गए थे? - तमिलनाडु (नीलगिरि)
  • 12 सितंबर, 2022 को भारत और किस देश के मध्य 16वें दौर की सैन्य स्तरीय वार्ता में बनी सहमति के बाद अस्थायी बुनियादी ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया है और सैनिकों ने लद्दाख के ‘गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स’ (Gogra-Hot Springs) क्षेत्र में गश्त चौकी-15 के गतिरोध वाले जगह से अग्रिम मोर्चे वाले अपने सैनिकों को पीछे भेज दिया है? - चीन
  • 17 सितंबर, 2022 को भारत में 70 साल बाद फिर से चीतों की वापसी हुई है। देश से लुप्त हो चुके चीतों को नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के किस सेंचुरी पार्क में रखा गया है? - कूनो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
  • हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने घरेलू सौर सेल मॉडड्ढूल के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिये कितने करोड़ रुपए के उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) को मंजूरी दी है? - 19,500 करोड़ रुपये
  • हाल ही मेंभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किस मोटर का सफल परीक्षण किया है, जिससे नए प्रक्षेपण वाहनों (रॉकेट) के लिए नयी प्रणोदन प्रणाली का रास्ता साफ हो सकता है? - हाइब्रिड मोटर