झारखंड सरकार ने शुरू की माओवादी प्रभावित क्षेत्रों के लिए खेल योजना

वामपंथी उग्रवाद पर अंकुश लगाने के लिए, झारखंड सरकार ने 15 दिसंबर, 2021 को माओवाद प्रभावित जिलों में युवा खेल प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से ‘सहाय योजना’ (Sports Action toward Harnessing Aspiration of Youth: SAHAY) शुरू की है।

  • योजना के तहत गांव से लेकर वार्ड स्तर तक 14-19 आयु वर्ग के लड़कों और लड़कियों का पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स में अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा।
  • उन्हें नकद पुरस्कार के साथ-साथ किट के लिए धनराशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिलों में शुरू की गई इस योजना को अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा। ज्ञात हो कि राज्य के 24 में से 19 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित हैं।
  • प्रतिभाशाली युवाओं को तराशने के लिए वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में एक ‘स्पोर्ट्स नर्सरी’ की स्थापना की जाएगी।

राज्य परिदृश्य