संक्षिप्त सामयिकी

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 9 दिसंबर को गंजम जिले के गोपालपुर में वैश्विक स्तर के तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट (Technical Ammonium Nitrate: TAN) विनिर्माण परिसर की आधारशिला रखी।
  • ग्रामीण ब्रॉडबैंड के लिए भारत का पहला 5जी प्रौद्योगिकी परीक्षण 23 दिसंबर को गुजरात के अजोल गांव में शुरू हुआ, जिसमें गांधीनगर जिले के उनावा शहर में 17 किमी. दूर बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) स्थापित किया गया था।
  • छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के भीतर आर्थिक अवसर पैदा करते हुए कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से ‘राज्य हरित परिषद’ का गठन करेगी।
  • गुजरात सरकार ने राज्य की तीन प्रमुख नदियों नर्मदा, ताप्ती और साबरमती के सम्मान में 26 से 30 दिसंबर तक नदी उत्सव (रिवर फेस्टिवल) का आयोजन किया।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 25 दिसंबर को ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल’ लॉन्च किया और गुरुग्राम में ‘अटल पार्क’ और ‘स्मृति केंद्र’ स्थापित करने की घोषणा की।
  • आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में, भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए, 25 दिसंबर कोपुडुचेरी में ‘शंकरपरानी नदी महोत्सव-2021’ का आयोजन किया गया।
  • मध्य प्रदेश में ग्वालियर में 25 से 30 दिसंबर तक ‘विश्व संगीत तानसेन उत्सव’ का आयोजन किया गया। यह महोत्सव का 97वां संस्करण था।
  • पश्चिम बंगाल में राज्य के परिवहन मंत्री और पूर्व मेयर फिरहाद हकीम को कोलकाता का अगला मेयर (महापौर) घोषित किया गया है।
  • 19 दिसंबर को उत्तराखंड सरकार ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने की घोषणा की।
  • जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने 20 दिसंबर को केंद्र - शासित प्रदेश में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के लिए 16 सीटों को आरक्षित करने के अलावा जम्मू संभाग के लिए छः और कश्मीर संभाग के लिए एक सीट बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इस आयोग की अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई हैं।
  • भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 7 दिसंबर को तमिलनाडु राज्य में शहरी गरीबों के लिए समावेशी, लचीले और टिकाऊ आवास तक पहुंच प्रदान करने के लिए 150 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए।
  • तमिलनाडु सरकार ने 18 दिसंबर को राज्य में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के जीवन को बचाने हेतु घायलों को पहले 48 घंटों के भीतर मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए एक प्रमुख पहल ‘इनुयिर काप्पोन’ (Innuyir Kappon) शुरू की।
  • गोवा सरकार ने 17 दिसंबर को महिलाओं, बच्चों और पर्यटकों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए राज्य पुलिस की ‘पिंक फोर्स’ (Pink Force) की शुरुआत की।
  • भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 7 दिसंबर को उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल में सुरक्षित और किफायती पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए 125 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए।
  • फिनलैंड सरकार ने कर्नाटक के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, करियर प्लेसमेंट के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए रुचि व्यक्त की है।
  • दिल्ली पुलिस ने युवाओं को शिक्षित करने और समाज के कमजोर वर्गों से स्कूल छोड़ने वालों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने में मदद करने के लिए ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘उन्नति’ लॉन्च किया है।
  • संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने किसानों को अच्छी कृषि प्रबंधन प्रणालियों और सतत कृषि विधियों में प्रशिक्षित करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • असम सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया (teaching-learning process) को और अधिक जवाबदेह बनाने के लिए राज्य भर के स्कूलों का आकलन करने के लिए मिशन ‘गुणोत्सव’ शुरू किया है।
  • तमिलनाडु सरकार ने 15 दिसंबर को हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के दायरे में मंदिरों में दिव्यांगजनों के बीच विवाह की अनुमति देने वाली एक योजना शुरू की है।

राज्य परिदृश्य