‘मालाबार ट्री निम्फ’ गोवा की राज्य तितली घोषित

अपने आकर्षक काले और सफेद पंखों के पैटर्न और अद्वितीय उड़ान स्पीड के लिए जानी जाने वाली ‘मालाबार ट्री निम्फ’ (Malabar tree nymph) को 16 दिसंबर, 2021 को चोराव में पांचवें गोवा पक्षी महोत्सव में ‘गोवा की राज्य तितली’ घोषित किया गया।

  • यह तितली प्रजाति पश्चिमी घाट के लिए स्थानिक है और हालांकि यह दक्षिणी महाराष्ट्र में पाई जाती है, लेकिन इसका भौगोलिक विस्तार गोवा से शुरू होता है। ‘मालाबार ट्री निम्फ’ का पंख 120-154 मिमी. का होता है।
  • ‘मालाबार ट्री निम्फ’ आईयूसीएन रेड लिस्ट में ‘संकटासन्न’ (near threatened) श्रेणी के अंतर्गत सूचीबद्ध है।
  • यह ज्यादातर उन आवासों में पाई जाती है, जहां नम पहाड़ी मिट्टी से पानी धीरे-धीरे निकलता है, स्थिर हो जाता है और शांत, अबाधित और नम जंगलों से गुजरने वाली उथली धाराओं में धीरे-धीरे बहता है।

राज्य परिदृश्य