नीरज चोपड़ा बने लुसाने डायमंड लीग के विजेता

26 अगस्त, 2022 को भाला फेंक खिलाड़ी ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है।

  • 24 वर्षीय चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर तक फेंका। 89.08 मीटर थ्रो उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था।
  • चोपड़ा से पहले, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट में शीर्ष तीन में रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
  • टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज 85.88 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन 83.72 मीटर प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
  • चोपड़ा ने 7 और 8 सितंबर 2022 को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बने।
  • चोपड़ा ने बुडापेस्ट, हंगरी में 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए भी 85.20 मीटर क्वालीफाइंग मार्क को तोड़कर क्वालीफाई किया।

खेल परिदृश्य