U20 सैफ चैंपियनशिप 2022

5 अगस्त, 2022 को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गये फाइनल में भारत ने अतिरिक्त समय के बाद बांग्लादेश को 5-2 से हराकर U20 सैफ चैंपियनशिप (SAFFK U20) 2022 का खिताब जीत लिया है।

  • सिबजीत सिंह लीमापोकपम भारतीय टीम के कप्तान थे।
  • गुरकीरत सिंह ने क्रमशः पहले, 60वें, 94वें और 99वें मिनट में किये, जबकि हिमांशु ने 92वें मिनट में गोल किया।
  • इस चैंपियनशिप में शीर्ष स्कोरर और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गुरकीरत सिंह रहे, जिन्होंने कुल 8 गोल किये।

GK फ़ैक्ट

  • U20 सैफ चैंपियनशिप 2022 U20 सैफ चैंपियनशिप का चौथा संस्करण था।
  • U20 सैफ चैंपियनशिप दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित पुरुषों की अंडर-18 राष्ट्रीय टीमों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है।

खेल परिदृश्य