करेंट अफ़ेयर्स

उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा (31 जुलाई, 2022)

  • नेपाल में हिमालय पर्वतमाला में एवरेस्ट बेस कैंप (ईबीसी) को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पर्वतारोहियों कौन बन गया है?-रीधम ममानिया
  • किस देश ने मई 2022 में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की?-चीन
  • बी.सी.रॉय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?-चिकित्सा

यूपीएससी CAPF परीक्षा (7 अगस्त, 2022)

  • एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है -इसका उद्देश्य ऐसे वातावरण का निर्माण करना है जिसमें राज्यों के बीच एक-दूसरे के बेहतरीन तौर-तरीकों और अनुभवों से सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिले।
  • किस एयरोस्पेस कंपनी ने पुनः प्रयोज्य रॉकेट ‘फाल्कन 9’ को अभिकल्पित (डिजाइन) और निर्मित किया? -स्पेसएक्स
  • नाभिकीय क्षमतायुक्त अतिध्वनिक मिसाइल Kh-47M2 ‘किंजल, किस देश की है? -रूस
  • कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित शब्द ‘सैजिटेरियस ।’ किससे संबंधित है? -हमारी आकाशगंगा में विद्यमान अतिविशाल ब्लैक होल
  • पूर्व-अभिमुखी दृष्टि/कार्य नीति (लुक/एक्ट ईस्ट पॉलिसी) के भाग के रूप में भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों की राजधानियों में से किसको रेलमार्ग के द्वारा बांग्लादेश से जोड़ने का प्रस्ताव है? -अगरतला
  • हाल ही में भारत ने किस देश को तटीय रडार प्रणाली दी? -मालदीव
  • आजकल ‘अप्रतिमोच्य (नॉन-फंजिबल) टोकनों की चर्चा किसके संदर्भ में की जाती है? -किसी ब्लॉकचेन पर डिजिटल आस्तियां (एसेट)