पश्चिमी सेती विद्युत परियोजना

हाल ही में नेपाल सरकार ने 750 मेगावाट की पश्चिमी सेती विद्युत परियोजना (West Seti Power Project) तथा 308 मेगावाट की एसआर-6 स्टोरेज विद्युत परियोजना (SR-6 Storage Power Project) के निर्माण का ठेका भारत के नेशनल हाइड्रो पावर कंपनी लिमिटेड (National Hydro Power Company Limited) को सौंपने का निर्णय लिया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः पश्चिमी सेती विद्युत परियोजना एक 750 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना है। इसका निर्माण सुदूर-पश्चिमी नेपाल में सेती नदी (Seti River) पर किया जाएगा।

  • हाल ही में, नेपाल सरकार ने 1,200 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाली एक संयुक्त परियोजना- (पश्चिमी सेती और एसआर-6 परियोजना) को नया रूप दिया है।
  • भारत तथा नेपाल के मध्य 6,480 मेगावाट बिजली उत्पादन हेतु वर्ष 1996 में महाकाली संधि पर हस्ताक्षर किये गए थे।
  • भारत ने पूर्वी नेपाल में स्थित 900 मेगावॉट की अरुण-3 परियोजना को क्रियान्वित करने में सफलता हासिल की है।