भारतीय उद्योग परिसंघ एक्जिम बैंक कॉन्क्लेव

17 से 21 जुलाई 2022 तक नामीबिया के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री श्रीमती नेटुम्बो नंदी नदैतवा (Netumbo Nandi Ndaitwah) ने भारत-अफ्रीका विकास साझेदारी पर 17वें भारतीय उद्योग परिसंघ एक्जिम बैंक कॉन्क्लेव (CII EXIM Bank Conclave ) में भाग लेने और भारत एवं नामीबिया के बीच द्विपक्षीय वार्ता आयोजित करने हेतु भारत का दौरा किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस दौरान भारत और नामीबिया के बीच ‘वन्यजीव वार्तालाप एवं सतत जैव विविधता उपयोग’ पर,राजनयिक मिशन के सदस्यों के जीवनसाथी एवं आश्रितों को शामिल करने के लिए अधिकृत करने पर लाभकारी रोजगार और भारत के राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (National Forensic Science University) और नामीबियाई पुलिस फोरेंसिक विज्ञान संस्थान (Namibian Police Forensic Science Institute) के बीच समझौता ज्ञापन (Memorandum of understanding) पर हस्ताक्षर किए गए।

  • 20 जुलाई 2022 कोसीआईआई एक्जिम बैंक कॉन्क्लेव के दौरान नामीबिया के साथ व्यापार करने पर एक कंट्री सेशन (country session) भी आयोजित किया गया था, जिसमें प्रमुख व्यापारिक घरानें और व्यापारिक व्यक्ति थे।
  • छोटे उद्योगों, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि उपकरण और प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप एवं वैक्सीन निर्माण सहित अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों को कवर करते हुए व्यावसायिक बैठकें हुई।