G-20 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक

15-16 जुलाई 2022 को G-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों ने इंडोनेशिया के बाली में आयोजित बैठक में भाग लिया। इस बैठक में G-20 सदस्यों, आमंत्रित देशों (यूक्रेन सहित) और अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संगठनों ने भाग लिया।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस बैठक में मुद्रास्फीति और खाद्य संकट जैसी वैश्विक चुनौतियों से संयुक्त रूप से निपटने की आवश्यकता पर सहमति जताई।

  • इस बैठक में G-20 देश यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर विद्यमान मतभेदों को पाटने में विफल रहे।
  • भारत की तरफ से तीसरी G-20 वित्त मंत्रियों की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में हिस्सा लिया।
  • भारत और इंडोनेशिया ने G-20 बैठक में भुगतान प्रणालियों के समन्वय पर सहमति जताई है। दोनों देशों ने बैठक से इतर बाली में एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of understanding) पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते में भुगतान प्रणाली और आतंकी फंडिंग को रोकने सहित कई मुद्दों पर सहयोग शामिल है।
  • इस समझौता ज्ञापन को नीति संबंधी संवाद, तकनीकी सहयोग, सूचनाओं के आदान-प्रदान और संयुक्त कार्य के माध्यम से लागू किया जाएगा।

GK फ़ैक्ट

  • G-20 विश्व की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है।
  • G-20 देश वैश्विक जीडीपी का 85% और कुल वैश्विक आबादी के दो तिहाई भाग का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • G-20 शिखर सम्मेलन को औपचारिक रूप से ‘वित्तीय बाजारों का शिखर सम्मेलन और विश्व अर्थव्यवस्था’ के रूप में जाना जाता है।
  • 1999 में G7 वित्त मंत्रियों ने G-20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स की बैठक के बाद इसकी स्थापना के लिए सहमति व्यक्त की। समूह का अपना कोई स्थायी कर्मचारी नहीं है, इसलिए हर साल दिसंबर में रोटेटिंग आधार पर एक G-20 देश अध्यक्ष पद पर कार्य करता है।
  • पूर्वी एशियाई वित्तीय संकट और दुनिया भर के कई देशों को प्रभावित करने के बाद वर्ष 1999 में पहली G-20 की बैठक बर्लिन में हुई थी।
  • G-20 के सदस्य देशों में भारत सहित अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
  • वर्तमान में G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इंडोनेशिया कर रहा है और 2023 में G-20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी भारत करेगा।