अंतरराष्ट्रीय अपराध पर 9वीं आसियान-भारत बैठक

20 जुलाई 2022 को अंतरराष्ट्रीय अपराध पर 9वीं आसियान-भारत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक (Senior Officials Meeting on Transnational Crimes) वर्चुअल मोड में आयोजित की गई।

महत्वपूर्ण तथ्यः परामर्श की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से विदेश मंत्रलय के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी ने की।

  • दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने व्यापक और निरंतर तरीके से आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
  • दोनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए आसियान-भारत कार्य योजना के ढांचे के तहत आतंकवाद, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, व्यक्तियों की तस्करी, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अपराध और साइबर अपराध के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
  • दोनों पक्षों के बीच संस्थागत संबंधों और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।
  • अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर 10वां आसियान-भारत एसओएमटीसी परामर्श 2023 में इंडोनेशिया में आयोजित किया जाएगा।

GK फ़ैक्ट

  • आसियान (Association of Southeast Asian Nations -ASEAN) की स्थापना 8 अगस्त, 1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई थी।
  • आरंभ में इसके 5 सदस्य क्रमशः थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर तथा फिलिपींस थे।
  • बाद में इस संगठन का विस्तार किया गया तथा 7 जनवरी, 1984 में ब्रुनेई ने 28 जुलाई, 1995 में वियतनाम तथा 1997 में लाओस व म्यांमार एवं 30 अप्रैल, 1999 में कंबोडिया ने आसियान की सदस्यता ग्रहण की। इस प्रकार वर्तमान में आसियान में 10 सदस्य राष्ट्र हैं।
  • आसियान का मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है।