संक्षिप्त सामयिकी

  • राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखापत्तनम स्टील प्लांट ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नीति और प्रथाओं को बढ़ावा देने, कॉर्पोरेट और हितधारक के बीच मजबूत संबंध साबित करने के लिए 'ग्रीनटेक कॉर्पोरेट गवर्नेंस अवार्ड 2022' (Greentech Corporate Governance Award 2022) जीता है।
  • 28 मार्च को नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने 'इंडियन एग्रीकल्चर टुवर्ड्स 2030: पाथवेज फॉर एन्हांसिंग फार्मर्स इनकम, न्यूट्रीशनल सिक्योरिटी एंड सस्टेनेबल फूड एंड फार्म सिस्टम' (Indian Agriculture towards 2030: Pathways for Enhancing Farmers’ Income, Nutritional Security and Sustainable Food and Farm Systems) नामक पुस्तक लॉन्च की।
  • भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने सीआईपीईटी परिसरों के सोलराइजेशन के लिए अपनी तकनीकी-वित्तीय विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए 11 मार्च को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) के साथ को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
  • सीमावर्ती क्षेत्रों में 27 डबल-लेन क्लास 70 मॉड्यूलर पुलों के निर्माण के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 15 मार्च को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सार्वजनिक- निजी साझेदारी फोरम 'इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम' द्वारा TREC-STEP कोविशेष रूप से ऊर्जा क्षेत्र में योगदान के लिए व्यापार ऊष्मायन प्रदर्शन, नवाचार और सामाजिक प्रभाव की मान्यता में 'वर्ष 2022 के स्मार्ट इनक्यूबेटर' (Smart Incubator of the Year 2022) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 मार्च को 46वें नागरिक लेखा दिवस (Civil Accounts Day) के अवसर पर पारदर्शिता और फेसलेस-पेपरलेस भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए 'ई-बिल प्रोसेसिंग सिस्टम' (E-Bill Processing System) लॉन्च किया।
  • श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने 9 मार्च, 2022 को नई दिल्ली में 'रोल ऑफ लेबर इन इंडियाज डेवलपमेंट' (Role of Labour in India’s Development) नामक पुस्तक का विमोचन किया।
  • एमवी राम प्रसाद बिस्मिल ब्रह्मपुत्र पर जलयात्रा करने वाला अब तक का सबसे लंबा जहाज बन गया। एमवी राम प्रसाद बिस्मिल 90 मीटर लंबा और 26 मीटर चौड़ा जहाज है।
  • भारत के पहले शत-प्रतिशत महिलाओं के स्वामित्व वाले औद्योगिक पार्क का संचालन मार्च 2022 में हैदराबाद में शुरू हुआ। तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी में फिक्की महिला संगठन द्वारा इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। एफएलओ औद्योगिक पार्क को 50 एकड़ में पाटनचेरु के पास सुल्तानपुर में स्थापित किया गया है।
  • देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड ने 19 मार्च को आईआईटी खड़गपुर के साथ ड्रोन आधारित खनिज अनुसंधान के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी रुड़की में 'बीआईएस मानकीकरण चेयर प्रोफेसर' की स्थापना के लिए 10 मार्च को आईआईटी रुड़की के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • 11 मार्च को पहली बार जीआई-टैग किए गए ‘कश्मीरी कालीन’ नई दिल्ली से जर्मनी को निर्यात किए गए।
  • संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक द्वारा मार्च 2022 में जारी 'ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स- क्यू 4 2021' रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स Q4 2021 में भारत 51वें स्थान पर है। ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स Q4 2020 में भारत 56वें स्थान पर था।

आर्थिक परिदृश्य