आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं देश की पचास फीसदी महिलायें

मार्च 2022 में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एक सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 50% महिलायें आर्थिक रूप से स्वतंत्र महसूस नहीं करती हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: इनमें ज्यादातर टियर- 2 शहरों की महिलायें और गैर-कामकाजी महिलायें हैं।

  • लगभग 33% महिलायें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए "जीवन यापन की लागत" को चुनौतियों या बाधाओं में से एक मानती हैं।
  • हर 4 में से एक महिला ने सामाजिक या पारिवारिक प्रतिबंध या घर से मार्गदर्शन की कमी को एक बाधा के रूप में इंगित किया है।
  • उत्साहजनक रूप से, लगभग 53% महिलाओं ने आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए सक्रिय कदम के रूप में ‘बचत और निवेश करने के लिए’ कदम उठाए हैं।
  • हालांकि, केवल 38% महिलाओं ने आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के एक कदम के रूप में ‘बीमा कवर होने’ का दावा किया है।
  • अध्ययन के अनुसार, अभी तक केवल 17% महिलाओं ने वित्तीय योजनाकार से परामर्श किया था, वहीं एक तिहाई (34%) महिलाओं ने भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए वित्त विशेषज्ञों से समर्थन / मार्गदर्शन की जरूरत महसूस की है।

जीके फ़ैक्ट

  • एसबीआई जनरल इंश्योरेंस एक संयुक्त उद्यम सामान्य बीमा कंपनी है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की स्थापना 2009 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई है। प्रकाश चंद्र कांडपाल एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं।

आर्थिक परिदृश्य