वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर और इनोवेशन पार्क

केंद्रीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने विद्युत राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के साथ 8 मार्च, 2022 को ‘वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर और इनोवेशन पार्क’ (Virtual Smart Grid Knowledge Center and Innovation Park) को लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: लॉन्च किया गया यह 'वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर' स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर के भौतिक सेटअप का डिजिटल स्वरूप है, जिसकी आवश्यकता कोविड-19 महामारी के दौरान महसूस की गई थी।

  • वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर को पावरग्रिड द्वारा विद्युत मंत्रालय के समर्थन और यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की तकनीकी सहायता से उन्नत और विकसित किया गया है।

स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर: पावरग्रिड ने 2018 में विद्युत मंत्रालय और राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन के समर्थन से मानेसर में इसकी स्थापना की।

  • यह स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन और पहुंच के लिए एक अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म है।
  • इसका लक्ष्य स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियों में नवाचार, उद्यमशीलता और अनुसंधान को बढ़ावा देने और बिजली वितरण क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए विश्व स्तर पर उत्कृष्टता के प्रमुख केंद्रों में से एक बनना है।

राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन: भारत में स्मार्ट ग्रिड परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 में राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन की स्थापना की गई।

जीके फ़ैक्ट

  • पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पॉवरग्रिड) विद्युत मंत्रालय का एक अनुसूची 'ए', 'महारत्न' सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसे 23 अक्टूबर, 1989 को स्थापित किया गया था। इसका मुख्यालय गुरुग्राम में है। कांदीकुप्पा श्रीकांत इसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

आर्थिक परिदृश्य