चौथी-तिमाही हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2021

5 अक्टूबर, 2021 को लंदन स्थित वैश्विक नागरिकता और सलाहकार फर्म ‘हेनली एंड पार्टनर्स’ द्वारा ‘चौथी - तिमाही हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2021’ (Henley Passport Index 2021: Q4) जारी किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः सूचकांक देशों के पासपोर्ट को उन गंतव्यों की संख्या के अनुसार रैंक करता है, जहां उनके धारक बिना पूर्व वीजा के यात्रा कर सकते हैं। रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है।

  • जापान और सिंगापुर इस साल की सूची में शीर्ष पर हैं, उनके पासपोर्ट धारकों को 192 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा करने की अनुमति है।

दुनिया के 5 सबसे शक्तिशाली पासपोर्टः

  1. जापान, सिंगापुर (स्कोरः 192)
  2. जर्मनी, दक्षिण कोरिया (स्कोरः 190)
  3. फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग, स्पेन (स्कोरः 189)
  4. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क (स्कोरः 188)
  5. फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्वीडन (स्कोरः 187)

भारत की स्थितिः भारत, जो पिछले वर्ष 84वें स्थान पर था, इस वर्ष सूचकांक में ताजिकिस्तान और बुर्किना फासो के साथ 90वें स्थान पर है। इसके पासपोर्ट धारकों को 58 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा करने की अनुमति दी गई।

जीके फ़ैक्ट

  • दुनिया का सबसे कम शक्तिशाली पासपोर्ट अफगानिस्तान (स्कोरः 26) का है, जो सूचकांक में अंतिम 116वें स्थान पर है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध